प्रभात मंत्र epaper cut

 चांडिल के आर्टिस्ट सौरभ की पेंटिंग विदेशों मे मचा रही है धूम

Chandil News :

चांडिल प्रखंड के रहने वाले मेहनती वा उम्दा आर्टिस्ट सौरभ प्रामाणिक इन दिनों अपने वास्तविक कला से सबको प्रभावित कर रहे है । अपनी मेहनत वा कलाकारी की झलक समय समय पर सोशल मीडिया पर लोगो के बीच साझा करते रहते है । 18 वर्षीय सौरभ प्रामाणिक की अपने पेंटिंग कला की बदौलत देश सहित विदेशों मे भी प्रतियोगिताएं जीतकर अवार्ड हासिल किए है । बचपन से ही चित्रकला के शोक रखने वाले सौरभ के पिता श्री किरिटि प्रामाणिक और माता श्रीमती सरस्वती प्रामाणिक उनके प्रेरणास्रोत रहे है । अपने पेंटिग के शौक को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर के साक्ची स्थित रविंद्र भवन में टैगोर स्कूल आॅफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की । और अब ss+2 high school chandil में वर्ग 12th विज्ञान मे पढ़ाई कर रहे है । इन्होंने देश और विदेशों के पेंटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया । अपने चित्रकला जीवन के सफर में इन्हें शिल्पायन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल आर्ट कॉन्टेस्ट 2020 मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर और राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया । सौरभ प्रामाणिक अपने आस-पास के कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत है ।






Link ⤵⤵⤵


https://prabhatmantra.com/e-Paper.php


Comments

Popular posts from this blog

PRICE LIST ASP ARTS AND CRAFT WORK