**** Still Life पेंटिंग होता क्या है ? *** By SOURAV PRAMANIk स्टिल लाइफ पेंटिंग स्टिल लाइफ पेंटिंग की शुरुआत 1504 में इटली के रहने वाले जेकोपो डी बारबरी द्वारा की गई । फूल ,पत्तिया, पेड़ पौधे,सुराही फल ,गिलास ,कप आदि वस्तुओ को पेंटिंग में दिखाना ही स्टिल लाइफ पेंटिंग कहलाता है ,इनमे ज्यादातर निर्जीव वस्तुओ को दिखाया जाता है। इसका दायरा काफी बड़ा है फोटोग्राफी गेमिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग ,पेंटिंग , डिजिटल पैन्टिन्ग, मिडिया , किसी प्रकार का सन्देश भेजना जैसे कार्यो में स्टिल लाइफ पेंटिंग का प्रयोग किया जाता सजाने को है। एक प्रकार से कहा जाए तो स्थिर वस्तुओ को दर्शाने के लिए स्टिल लाइफ पेंटिंग का प्रयोग किया जाता है। 15 वी सताब्दी में इजिप्ट के लोगो के द्वारा अपने खाद्य पदार्थो ,मछली ,अनाज और उनकी रोज मर्रा प्रयोग की जाने वाली वस्तुओ को पेंटिंग में दिखाया जाता था जो की काफी प्रचलन में था, इनके द्वारा कुछ ऐसी इमारतों को बनाया गया जो इनकी रोज मर्रा की लाइफ को दर्शाते है। मध्य युग में स्टिल लाइफ पेंटिंग का प्रयोग कलाकारों और लेखकों ने पांडुलिपियों धार्मिक प्रतीको...