Posts

Showing posts from July, 2022

बिरसा मुंडा का असली चेहरा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा ।

Image
   बिरसा मुंडा का असली चेहरा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा । नमस्कार , जोहर  दोस्तों क्या आपको पता है  बिरसा मुण्डा  का जन्म 15 नवम्बर 1875 के दशक में छोटा किसान के गरीब परिवार में हुआ था। बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रतासेनानी थे । बिरसा मुंडा जी को आदिवासी लोग भगवान मानते थे । पर आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो की बिरसा मुंडा जी को भी नहीं पहचानते । क्या अपने कभी सोचा है की जो तस्वीर हमलोग सोशिया मीडिया , क़िताब आदि में देखते है ,वो असली में बिरसा मुंडा जी के चेहरे से कितना मेल खाता है । आपने बिरसा मुंडा जी को तो सोशल मीडिया, न्यूज, किताबों में , मूर्तियों में जरूर देखा होगा परंतु क्या आपको लगता की सारे चेहरे समान ही बने होते है पर ऐसा नहीं है सारे चेहरे समान नहीं होते है ,मूर्ति के अलग होते है तो किताबों का फोटो अलग होते है। पर हां सबको इस बात से पता चलता है कि जिनके सिर पर पगड़ी है और हल्का सा मुच है और साथ में तिर धनुष हो वो ही बिरसा मुंडा है। जैसे की इस तस्वीर में नज़र आ रही है 👇  सभी फोटो के चेहरे अलग अलग  दिख रहे है । पर एक बात तो साफ है हम बिरसा मुंडा जी को पहचानते सिर्फ

देश_की_पहली_महिला_आदिवासी_राष्ट्रपति #श्रीमति_द्रौपदी_मुर्मू #digitalpainting #आर्टिस्ट_सौरभ_प्रामाणिक

Image
  देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू  डिजिटल पेंटिंग बाई सौरभ प्रामाणिक   चांडिल ,सरायकेला खरसावां (झारखंड)

Old Man Digital Painting by Sourav Pramanik

Image
 

Artist Sourav pramanik childhood pics painting

Image