बिरसा मुंडा का असली चेहरा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा ।

बिरसा मुंडा का असली चेहरा इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा । नमस्कार , जोहर दोस्तों क्या आपको पता है बिरसा मुण्डा का जन्म 15 नवम्बर 1875 के दशक में छोटा किसान के गरीब परिवार में हुआ था। बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रतासेनानी थे । बिरसा मुंडा जी को आदिवासी लोग भगवान मानते थे । पर आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो की बिरसा मुंडा जी को भी नहीं पहचानते । क्या अपने कभी सोचा है की जो तस्वीर हमलोग सोशिया मीडिया , क़िताब आदि में देखते है ,वो असली में बिरसा मुंडा जी के चेहरे से कितना मेल खाता है । आपने बिरसा मुंडा जी को तो सोशल मीडिया, न्यूज, किताबों में , मूर्तियों में जरूर देखा होगा परंतु क्या आपको लगता की सारे चेहरे समान ही बने होते है पर ऐसा नहीं है सारे चेहरे समान नहीं होते है ,मूर्ति के अलग होते है तो किताबों का फोटो अलग होते है। पर हां सबको इस बात से पता चलता है कि जिनके सिर पर पगड़ी है और हल्का सा मुच है और साथ में तिर धनुष हो वो ही बिरसा मुंडा है। जैसे की इस तस्वीर में नज़र आ रही है 👇 सभी फोटो के चेहरे अलग अलग दिख रहे है । पर एक बात तो साफ है ...