International Handwashing DAY Artist Sourav Pramanik Hello मैं सौरभ प्रामाणिक मैं आज दिनांक -15 October 2020 को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर यह Painting बनाया है । अगर आपको अच्छा लगा तो हमे comments box पर बताऐं । हाथों की सफाई क्यों करना चाहिए । हाथों में गंदगी छिपी होती है, जो सामान्य आंखों से दिखाई नहीं देती है। यह गंदगी किसी वस्तु को छूने, उसका इस्तेमाल करने और कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। बिना हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों का सेवन करने से यह गंदगी हमारे शरीर में चली जाती है। जो बाद में कई बीमारियों का कारण बनती है। लोगों में हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्तूूबर को हाथ धुलाई दिवस (ग्लोबल हैंड वाशिंग डे) मनाया जाता है। हाथों को साफ रखने से स्वाइन फ्लू और संक्रमण से भी काफी हद तक बचा जा सकता है। विज्ञापन हाथ धोना है जरूरी खाने से पहले, खाने के बाद, शौच के बाद अच्छे से हाथ जर...