भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह जन्म - 25 अप्रैल 1790 मृत्यु - 07 फरवरी 1833 watercolour painting / artist sourav pramanik

भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगानारायण सिंह जन्म - 25 अप्रैल 1790 मृत्यु - 07 फरवरी 1833 अमर शहीद वीर गंगा नारायण सिंह, भूमिज विद्रोह के महानायक कहे जाते हैं। 1767 ईस्वी से 1833 ईस्वी तक, 60 से ज्यादा वर्षों में भूमिज मुंडाओं द्वारा अंग्रेजों के विरूद्ध किए गए विद्रोह को भूमिज विद्रोह कहा गया है। अंग्रेजों ने इसे 'गंगा नारायण का हंगामा' कहा है जबकि इतिहासकारों ने इसे चुआड विद्रोह के नाम से लिखा है। यह कलाकृति चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी सौरभ प्रामाणिक ने बनाया है । इसे बनाने मे लगभग दो घंटा लगा । इस पेंटिंग मे watercolor का उपयोग किया गया है । Order Painting Artist Sourav Pramanik